J&K: फारूक अब्दुल्ला बोले- COVID-19 के कारण, मैं अपनी बीवी को 'किस' करने से डरता हूं, देखें वायरल VIDEO
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ( फोटो क्रेडिट- ANI)

श्रीनगर:- जम्मू कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद हर कोई अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है. वैसे तो कोरोना वायरस (Coronavirsu के प्रकोप से आम से लेकर खास तक हर कोई डरा और घबराया है. इस संकट के दौर को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने अपना अनुभव भी साझा किया है. दरअसल उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बेहद अजीब हालत बन गए. कोई किसी से हाथ नहीं मिलाना चाहता है. जब से कोरोना महामारी देश में आई है, तब से मैनें अपने पत्नी को किस तक नहीं किया. उनके इस इस बयान के बाद वहां पर मौजूद लोग हंस पड़े.

बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने यह बयान एक किताब विमोचन समारोह के दौरान दिया. फारूक अब्दुल्ला की इस बात को सुनकर हर कोई मौजूद शख्स अपनी हंसी रोक नहीं पाया. दरअसल उन्होंने कहा, हालात ऐसे है कि कोई भी हाथ मिलाने या गले लगने तक से डरता है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि मैं अपनी पत्नी का किस( kiss) तक नहीं ले सकता. गले लगने का तो सवाल ही नहीं है. मैं बिलकुल सही कह रहा हूं. फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से जम्मू कश्मीर में ‘4G’ इंटरनेट सेवा बहाल करने का अनुरोध किया

देखें VIDEO:-

गौरतलब हो कि फारूक अब्दुल्ला के निशाने पर अक्सर केंद्र सरकार रहती है. लेकिन दौरान उनके इस वीडियो को देखने के बाद उनके धुर विरोधी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वैसे कोरोना महमारी से हर एक शख्स भयभीत है. सभी को कोरोना संकट काल का बेहद डरावना अनुभव रहा. लेकिन अब लोगों ने थोड़ी राहत की सांस लेनी शुरू कर दी है. दरअसल देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू कर दिया गया है.