जम्मू और कश्मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा पुलिस ने आतंकी गतिविधियों के शक में दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और गोला बारूद और अन्य चीजें बरामद की है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी आतंकियों को घुसपैठ कराने में सहायता कर रहे थे.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपोरा पुलिस (Bandipora Police) ने आतंकी गतिविधियों के शक में दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और गोला बारूद और अन्य चीजें बरामद की है. समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी आतंकियों को घुसपैठ कराने में सहायता कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद सलीम और मोहम्मद इकबाल के रूप में हई है. पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

खबरें है कि पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के इस ऑपरेशन में सुरक्षा बल के जवान भी शामिल थे. एक आरोपी का नाम मोहम्मद सलीम गोजर बनिया है और उसके पिता का नाम अब्दुल अजीज बनिया है. मोहम्मद सलीम बांदीपोरा का रहने वाला है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले में पांच लाख का इनामी लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार

पढ़िए एएनआई का ट्वीट-

अब तक की जांच के अनुसार दोनों आरोपी आतंकियों (Terrorist) को घुसपैठ कराने और उन्हें रहने-सहने में कई तरह की मदद करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से गोला-बारूद, हथियार और अन्य आपराधिक सामान जब्त किए गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Share Now

\