J&K: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी, इलाके में तलाशी अभियान जारी

जम्मू कश्मीर (Jammu-kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया.

भारतीय सेना (Photo: PTI)

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. मिली जानकारी के अनुसार शोपियां के बड़गाम के जैनपुरा इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी है. इसी जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. J&K: कुलगाम में आतंकियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, कश्मीर छोड़ने के धमकी भरे पोस्टर चिपकाए.

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. जैसे ही सुरक्षाबल उस जगह पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.

मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं. इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है. आशंका है कि इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं. मारे गए आतंकियों की पहचान के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है.

बता दें कि घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए राज्य पुलिस और सेना दोनों मिलकर काम कर रहे हैं. सेना और पुलिस की सख्ती के चलते आतंकी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. घाटी में आतंकियों का खात्मा जारी है.

Share Now

\