श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम (Kulgam) के हादीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों सेना ने घेर लिया. आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जब सुरक्षाबलों को पता चला कि छिपे हुए दोनों आतंकी स्थानीय हैं तो उन्होंने दोनों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया. आतंक पर प्रहार: आतंकियों में शामिल होने वाले 64 प्रतिशत से अधिक युवा साल के भीतर मारे गए.
सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के परिजनों को मुठभेड़ स्थल पर बुलाया और उन्हें अपने बच्चों को हथियार छोड़ने को मनाने के लिए कहा. परिजनों के समझाने के बाद दोनों आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
आतंकियों ने छोड़ा आतंक का रास्ता
J&K | During the encounter (Kulgam), 2 local terrorists surrendered on the appeal of their parents & police. Incriminating materials, arms & ammunition recovered. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/EGpiewlhz2
— ANI (@ANI) July 6, 2022
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि कुलगाम मुठभेड़ के दौरान, 2 स्थानीय आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और पुलिस की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया. आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.
आतंकियों के आत्मसमर्पण करने के फैसले को सुरक्षाबलों व पुलिस के अधिकारियों ने खूब सराहा. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है. आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों स्थानीय आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मसमर्पण के फैसले की सराहना करते हुए एक बार फिर आतंकी संगठनों में शामिल हो चुके स्थानीय युवाओं को आतंकवाद का रास्ता छोड़ परिवार के पास वापस लौटने की अपील की.