Jharkhand: कुएं में गिरे हिरन को वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से बचाया, देखें तस्वीरें
कुएं में गिरा हिरन (Photo Credits: ANI)

झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा जिले के जंगल से भटकर एक हिरण (Deer) शहर के बागोड़ा मार्ग पर स्थित एक कुएं में गिर गया था. स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग टीम मौके पर पहुंच कर गांव वालों की मदद से कुएं में गिरे हिरन को सही सलामत बाहर निकाला. अधिकारियों के लिए इसे जिंदा बाहर निकालना चुनौतीपूर्ण काम था क्योंकि इसका वजन लगभग 40 किलोग्राम था. वन विभाग की टीम ने हिरन का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया है.

समय रहते ही वन विभाग ने हिरन को कुएं से बाहर निकाल लिया. इस हिरण को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमी हुई थी. हिरन के सही सलामत बाहर निकलने के बाद स्थानीय लोग बहुत खुश और उत्साहित थे. वन विभाग की टीम ने हिरन को कुएं से बाहर निकालने में मदद के लिए स्थानीय लोगों का शुक्रियाअदा किया. यह भी पढ़ें: पुरुषों के एक ग्रूप ने कुएं में डूबते हुए सांप की ऐसे बचाई जान, रेस्क्यू वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

देखें ट्वीट:

इस रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी एएनआई ने ट्वीट के जरिए दी. बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था जहां कुछ लोगों ने मिलकर एक बड़े से कुएं में गिरे किंग कोबरा को बाहर निकाला था. यह रेस्क्यू ऑपरेशन जानलेवा था लेकिन सही तरीके से हो गया.