Jharkhand: हजारीबाग में पुल से नीचे गिरी कार, दर्दनाक हादसे में 4 युवकों की मौत

झारखंड के हजारीबाग शहर के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार कार के पुल से नीचे गिर जाने के कारण चार युवकों की मौत हो गई. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. यह हादसा हजारीबाग-पटना रोड पर हुआ.

Road Accident (Photo Credits : Wikimedia Commons)

रांची: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग शहर के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार कार के पुल से नीचे गिर जाने के कारण चार युवकों की मौत हो गई. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. यह हादसा हजारीबाग-पटना रोड पर हुआ. बताया गया कि हजारीबाग में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने के बाद एक कार पर सवार 5 लोग इचाक जा रहे थे. बोंगा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और एक पुल से लगभग 30 फीट नीचे जा गिरा. यह भी पढ़ें: Noida Shocker: पत्नी ने खाना परोसने से किया इनकार तो पति ने गला दबाकर कर दी हत्या; आरोपी फरार

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार पर सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन इसी दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें: यूपी के गांव में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत

मृतकों में तीन हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के रहने वाले थे. इनके नाम चंदन मेहता, अश्विनी कुमार और ललन कुमार हैं. चौथे मृतक के नाम की जानकारी अब तक नहीं मिली है. घायल व्यक्ति के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. दोनों कहां के रहने वाले हैं, पुलिस शिनाख्त करने में जुटी है. इधर हादसे की खबर हजारीबाग पहुंचने के बाद वैवाहिक समारोह का माहौल गम में बदल गया.

Share Now

\