जदयू का प्रशांत किशोर पर हमला, कहा- उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी को खाट पकड़वा दिए
जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से निष्कासित हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर पार्टी के नेता अजय आलोक ने हमला बोला है. उन्होंने प्रशांत किशोर को राजनीतिक विमर्श दूषित करने वाला बताया है. अजय आलोक ने गुरुवार को ट्वीट कर प्रशांत किशोर की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए.
जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से निष्कासित हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर पार्टी के नेता अजय आलोक ने हमला बोला है. उन्होंने प्रशांत किशोर को राजनीतिक विमर्श दूषित करने वाला बताया है. अजय आलोक ने गुरुवार को ट्वीट कर प्रशांत किशोर की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए.
अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा, " राजनीतिक विश्वसनीयता और रणनीतिकार दोनों का एक साथ होना जरूरी हैं. रणनीति तो ऐसी रही की यूपी में राहुल को खटिया पकड़वा दिए.
कांग्रेस 27 से 7 हो गई. यूपी के दो बालक दुश्मन बन गए और विश्वसनीयता का क्या कहने? कभी एक डाल कभी दूसरा पात, जहां चारा वहां मुंह मारा, राजनीतिक विमर्श दूषित किया."
संबंधित खबरें
Prashant Kishore on Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी को भी नहीं पता होगा कि कब पलटकर लालटेन थाम लेंगे; प्रशांत किशोर
VIDEO: प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा: एक चुनावी सलाह के लिए लेते थे 100 करोड़ की फीस! कहा-10 राज्यों में चल रही मेरी बनाई सरकारें
Bihar Politics: लालू यादव, नीतीश कुमार ने लोगों को जाति के आधार पर बांटकर राज किया; प्रशांत किशोर
Prashant Kishore on Nitish Kumar and Lalu Yadav: लालू यादव और नीतीश कुमार ने समाज को अनपढ़ बना दिया; प्रशांत किशोर
\