VIDEO: नितिन गडकरी को धमकी देने वाले जयेश ने कोर्ट में लगाया 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा, गुस्साएं लोगों ने कर दी पिटाई
Nitin Gadkari - ANI

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देनेवाले गुंडे जयेश पुजारी की कोर्ट परिसर में जमकर धुनाई की गई. बेलगांव में कोर्ट में जयेश को जब लाया गया तब वो लगातार ' पाकिस्तान जिंदाबाद ' के नारे लगा रहा था. इसके बाद गुस्साएं भीड़ ने वही पर उसकी धुनाई कर दी. आरोपी जयेश पर आईपीएस अधिकारी को भी धमकी देने के आरोप है. फिलहाल वो इस मामले में गिरफ्तार है.

जयेश पुजारी फिलहाल हिंडलगा जेल में है. उसको आज बेलगांव कोर्ट में हाजिर किया गया. इस दौरान उसने आरोप लगाया की पुलिस को वो लगातार अपनी बात बता रहा था, लेकिन वो सुन नहीं रहे थे, जिसके कारण उसने ' पाकिस्तान जिंदाबाद ' के नारे लगाएं. जयेश के इस नारेबाजी के कारण कुछ गुस्साएं नागरिकों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद पुलिस ने उसको वहां से बाहर निकाला , जिसके कारण कुछ देर के लिए कोर्ट का माहौल तनावपूर्ण हो गया था. ये भी पढ़े :JP Nadda Was Chewing Gutka on Stage? जेपी नड्डा स्टेज पर चबा रहे थे गुटखा? नितिन गडकरी के साथ भी किया शेयर… जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच

देखें वीडियो :

कुछ दिन पहले जयेश ने लोहे के तार निगलने का प्रयास किया था. इसके बाद जयेश को देखरेख में रखा गया. जांच में उसके पेट से वायर के टुकड़े भी मिले थे, लेकिन फिलहाल वो ठीक है.बेलगांव जेल में रहते हुए पुजारी ने बेंगुलुरु के आतंकवाद हमले के दोषी अफसर पाशा के साथ मिलकर इस साल जनवरी महीने में गडकरी के ऑफिस में धमकी भरे फ़ोन किए थे.