असम (Assam) में नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) को लेकर जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच जापान (Japan) के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) अपनी भारत (India) यात्रा रद्द कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए शुक्रवार को बताया कि शिंजो आबे गुवाहाटी (Guwahati) में बिगड़ते सुरक्षा हालात के कारण भारत की अपनी तीन दिवसीय यात्रा रद्द करने पर विचार कर रहे हैं. शिंजो आबे की 15 से 17 दिसंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए भारत आने की योजना है. पीएम मोदी और शिंजो आबे के बीच बैठक गुवाहाटी में होनी है.
जापान के जीजी प्रेस के अनुसार, शिंजो आबे भारत की अपनी यात्रा को रद्द करने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि गुवाहाटी में सुरक्षा हालात खराब हो गए हैं. उसने कहा, ‘जापान और भारत की सरकारें अंतिम संभावना की तलाश कर रही हैं.’ यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल 2019 के भारी विरोध के बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने भारत दौरा रद्द किया.
Japanese PM Shinzo Abe considering cancelling India trip for annual summit talks with PM Modi due to deteriorating security situation in #Guwahati: Report
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2019
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से जब यह पूछा गया कि क्या 15-17 दिसंबर तक गुवाहाटी में भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता होगी, इस पर उन्होंने कहा था, ‘अभी हमारे पास कोई नयी जानकारी नहीं है.’
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार आयोजन स्थल बदलने पर विचार कर रही है इस पर रवीश कुमार ने कहा था, ‘मैं इस पर कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हूं. अभी तक मेरे पास कोई नयी जानकारी नहीं है.’ उधर, सूत्रों ने बताया कि जापान के एक दल ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुवाहाटी का दौरा किया.