जन्माष्टमी के पावन त्योहार पर झारखंड को बड़ा तोहफा, श्रीकृष्ण के नाम से जाना जाएगा यह स्टेशन
राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा जिले में स्थित नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्रीकृष्ण रखे जाने को लेकर केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्रालय ने राज्य सरकार केइस प्रस्ताव को मंजूर करते हुए इस स्टेसन का नाम बदलने को लेकर आदेश दे दिया है.
रांची: जन्माष्टमी के इस पावन त्योहार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड को एक बड़ा तोहफा दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा जिले में स्थित नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्रीकृष्ण रखे जाने को लेकर केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार केइस प्रस्ताव को मंजूर करते हुए इस स्टेशन का नाम बदलने को लेकर आदेश दे दिया है.
खबरों की माने तो झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास इस स्टेशन का नाम बदलने को लेकर पिछले कुछ दिन पहले सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था. उनके प्रस्ताव के मुताबिक नगर उंटारी रेलवे का नाम बदलकर बंसीधर नगर कर दिया जाए. दरअसल गढ़वा इलाके में बंसीधर मंदिर है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण विराजमान हैं. मुख्यमंत्री ने इस बात का हवाला दिया था. सीएम रघुवर दास का कहना है कि वे राज्य का यह नगर मथुरा और वृंदावन की तर्ज पर विकसित करना चाहतें है.
अब तक इन स्टेशनों से बदले नाम
झारखंड के गढ़वा जिले के लोग जहां इस स्टेशन का नाम नगर उंटारी रेलवे स्टेशन से श्रीकृष्ण रेलवे स्टेशन करने पर एक तोहफा मान रहें हैं. वही, देखे तो इसके पहले देश के कई नामचीन स्टेशनों में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के रॉबर्टगंज रेलेवे स्टेशन का नाम बदलकर सोनभद्र किया गया, तो वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद छत्तीसगढ़ के शहर नया रायपुर का नाम बदलकर अटल नगर कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम आने वाले दिनों में अटल रेलवे स्टेशन किया जा सकता है. इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर मध्य प्रदेश को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार को कुछ दिन पहले एक प्रस्ताव भेजा है.