Jan Suraj’ Party: प्रशांत किशोर ने किया ‘जन सुराज’ पार्टी का ऐलान, बोले- 'हमारी विचारधारा मानवता है'

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में एक नए राजनीतिक दल की स्थापना की घोषणा की गई. राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने बुधवार को अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया.

पटना, 2 अक्टूबर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में एक नए राजनीतिक दल की स्थापना की घोषणा की गई. राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने बुधवार को अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया. उनके दल का नाम ‘जन सुराज’ पार्टी होगा. इस बात की घोषणा खुद प्रशांत किशोर ने पटना के वेटरनरी ग्राउंड में आयोजित एक सभा के दौरान की.

प्रशांत किशोर ने वेटरनरी ग्राउंड में एक सभा के दौरान कहा कि हमारा अभियान पिछले दो-ढाई साल से चल रहा है. चुनाव आयोग की ओर से जन सुराज पार्टी को अनुमति मिल गई है. अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो एक घंटे के अंदर शराब बंदी की नीति को उखाड़कर फेंक देंगे. यह भी पढ़ें : वर्ष 2029 तक स्वच्छ आंध्र प्रदेश बनाने का संकल्प लें: चंद्रबाबू नायडू ने किया आह्वान

प्रशांत किशोर ने ‘जय-जय बिहार’ का नारा देते हुए कहा, "हम अपने जीवनकाल में एक ऐसा बिहार बनाएंगे कि देश और दुनिया में कोई उसे गाली नहीं दे पाएगा. जन सुराज का उद्देश्य है कि बिहार को उसका गौरव वापस मिल सके. लेकिन, कई लोग हमसे यह पूछेंगे कि हमारे विचार क्या हैं, हम वामपंथी हैं या फिर दक्षिणपंथी. हमारी सभा में समाजवादी, अंबेडकरवादी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और मुस्लिम समाज के लोग भी आए हैं. जन सुराज की विचारधारा मानवता है और इससे बढ़कर हमारे लिए कुछ और नहीं है."

उन्होंने आगे कहा, "हमारा उद्देश्य है कि धर्म और जाति के नाम पर किसी के साथ भेदभाव ना हो. हमें ना तो मुख्यमंत्री बनना है और ना ही विधायक बनना है. मगर हमारा लक्ष्य यही है कि अपने जीवनकाल के दौरान हम एक ऐसा बिहार देख सकें, जहां हरियाणा, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र से लोग रोजगार के लिए आ सकें, तभी हम मानेंगे कि बिहार में काम हुआ है."

प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "आपको जिसको वोट देना हो दे दो, लेकिन हम आपके बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के इंतजाम जरूर करेंगे. कुछ लोग पूछ रहे हैं कि बिहार विकास को हासिल कैसे करेगा? जब लालू-नीतीश और पीएम मोदी से नहीं हो पाया है तो प्रशांत किशोर कैसे करेगा? लेकिन हम आपको करके दिखाएंगे."

Share Now

\

Categories

-chili-to-greeting-the-boss-by-lying-on-the-floor-chinas-strange-work-culture-goes-viral-on-the-internet-video-2421356.html" title="Bizarre Work Cultures in China: कर्मचारियों को 'डेथ चिली' खाने की सज़ा से लेकर, बॉस को फर्श पर लेटकर अभिवादन करने तक इंटरनेट पर चीन का अजीब वर्क कल्चर वायरल- VIDEO" class="rhs_story_title_alink">

Bizarre Work Cultures in China: कर्मचारियों को 'डेथ चिली' खाने की सज़ा से लेकर, बॉस को फर्श पर लेटकर अभिवादन करने तक इंटरनेट पर चीन का अजीब वर्क कल्चर वायरल- VIDEO

  • India vs Australia Live: आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 89 पर पारी घोषित की, भारत को 275 रन का लक्ष्य

  • Buffalo And Bulbul Fight Ban: असम में भैंसे और बुलबुल पक्षी के फाइट पर प्रतिबंध! गुवाहाटी हाई कोर्ट ने लगाई रोक

  • Vishal Mega Mart ने 41% प्रीमियम पर घरेलू बाजार में की एंट्री, MobiKwik ने भी निवेशकों को किया खुश

  • \