Jammu and Kashmir: घाटी को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, जैश के चार आतंकी गिरफ्तार
आतंकियों की साजिश स्वतंत्रता दिवस से पहले आईईडी का इस्तेमाल कर बड़ा हमला करने की थी. पुलिस की मुस्तैदी से यह साजिश नाकाम हो गई. ये आतंकी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा कर उन्हें घाटी में सक्रिय आतंकियों तक इन्हें पहुंचाने की साजिश रच रहे थे.
श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम की गई है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों की साजिश स्वतंत्रता दिवस से पहले आईईडी का इस्तेमाल कर बड़ा हमला करने की थी. पुलिस की मुस्तैदी से यह साजिश नाकाम हो गई. ये आतंकी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा कर उन्हें घाटी में सक्रिय आतंकियों तक इन्हें पहुंचाने की साजिश रच रहे थे. Jammu and Kashmir: किश्तवाड़ से हिजबुल मुजाहिदीन का तीसरा आतंकी गिरफ्तार, डोडा में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़.
जम्मू पुलिस महानिरीक्षक ने बताया, "जम्मू में एक बड़ी साजिश को टालते हुए, पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को इकट्ठा कर उन्हें कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों तक पहुंचाने योजना बना रहे थे."
जम्मू आईजीपी ने बताया, गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 15 अगस्त से पहले में वाहन पर आईईडी लगाकर हमला करने की फिराक में थे. साथ ही देश के अन्य शहरों में भी टारगेट की रेकी कर रहे थे.
हिजबुल के 3 आतंकी पकड़े गए
इससे पहले किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले से सुरक्षा बल हिजबुल-मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर चुके हैं. वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को डोडा (Doda) जिले के टांटा जंगल में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.