जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों ने जिन दो आतंकियों को मारा है उनके नाम अहम भट और शाकिर अहमद वगाय बताया जा रहा है कि दोनों लोकल हैं. इनकी तलाश सुरक्षाबलों को काफी लंम्बे समय से था. बता दें कि इससे पहले अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के शोपियां (Shopian district) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को घेर के सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके पलटवार में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

सुरक्षाबलों ने जिन दो आतंकियों को मारा है उनके नाम अहम भट और शाकिर अहमद वगाय बताया जा रहा है कि दोनों लोकल हैं. इनकी तलाश सुरक्षाबलों को काफी लंम्बे समय से था. बता दें कि इससे पहले अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था. मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- पुणे: शराब पीने से इनकार करने पर मेजर समेत 4 लोगों ने जवान को बुरी तरह पीटा, केस दर्ज

गौरतलब हो कि कश्मीर घाटी में 31 मई तक विभिन्न आतंकवादी संगठनों के खिलाफ चलाए गए सुरक्षा बलों के लगातार अभियानों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकवादियों में विभिन्न संगठनों के 25 विदेशी आतंकवादी शामिल थे. 31 मई तक हर महीने औसतन 20 आतंकवादी मारे गए. वहीं इस साल 31 मई तक सुरक्षा बलों के 52 जवानों ने भी अपनी जान गंवाई हैं, जिनमें 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले 40 सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं.

Share Now

\