श्रीनगर: सुरक्षबलों के जवानों ने श्रीनगर के फतेह कदाल इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इस एनकाउंटर के दौरान पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी इलाके में आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को घेर अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया और फिर सुरक्षाबलों ने उनपर पलटवार किया.
फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि एनकाउंटर जारी है या समाप्त हो गया है. बता दें कि पिछले सप्ताह भारतीय सेना ने हिजबुल के आतंकी मन्नान बशीर वानी को हंदवाड़ा के शाटगुंड इलाके में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. आतंकी मन्नान बशीर वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र रह चुका है.
यह भी पढ़ें:- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आतंकी मन्नान वानी के समर्थन में सभा का आयोजन, 3 छात्र सस्पेंड
Jammu & Kashmir: Three terrorists have been eliminated and one Jammu & Kashmir police personnel has lost his life: Imitiyaz Ismail Parray, SSP, Srinagar (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/fj9Jn8dTuN
— ANI (@ANI) October 17, 2018
गौरतलब हो कि पिछले महीनें कश्मीर घाटी में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन आतंकवादी मारे गए थे. एक नागरिक के भी मारे जाने और एक जवान के शहीद होने की खबर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अनंतनाग जिले में दोरू क्षेत्र के गैसीगुंड गांव में हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का स्थानीय कमांडर आसिफ मलिक उर्फ अबू उकाशा मारा गया था.