जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने पश्चिम बंगाल के 6 मजदूरों की हत्या की, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू और कश्मीर में आतंकियों ने छह मजदूरों की हत्या कर दी है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकियों ने राज्य से बाहर के छह मजदूरों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.

सेना के जवान (Phtoto Credits: IANS)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों (Terrorists) ने छह मजदूरों की हत्या कर दी है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि जम्मू और कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले में मंगलवार को आतंकियों ने राज्य से बाहर के छह मजदूरों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के रहने वाले थे. ताजा जानकारी के मुताबिक, आर्मी के 18वीं बटालियन की टुकड़ी और जम्मू कश्मीर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया है.

इससे पहले मंगलवार को ही जम्मू और कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों पर फायरिंग की. पुलवामा जिले के द्रबगाम (Drabgam) इलाके में एक परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों ने मंगलवार को छह-सात राउंड फायरिंग की. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में परीक्षा केंद्र पर तैनात CRPF जवानों पर आतंकियों ने की फायरिंग.

इससे पहले 16 अक्टूबर को पुलवामा में आतंकवादियों ने छत्तीसगढ़ के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. छत्तीसगढ़ के बेसोली इलाके के रहने वाले सेठी कुमार सागर ईंट-भट्ठे में मजदूरी करते थे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जम्मू कश्मीर में मारे गए राज्य के मजदूर के परिजन को चार लाख रुपए देने की घोषणा की थी.

Share Now

\