जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. फिलहाल भुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों को कुलगाम के आरेह इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.
कुलगाम: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Army) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. फिलहाल भुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों को कुलगाम के आरेह इलाके (Arrah area) में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.
इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और एक आतंकी को मार गिराया. मारे गए आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इलाके में कुछ आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सेना का ऑपरेशन जारी है. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में CRPF जवान और बच्चे की हत्या करने वाला आतंकवादी ढेर.
मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया-
वहीं सुरक्षाबलों ने राजौरी जिले से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. पुलिस ने कहा कि एक अभियान के दौरान राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, जहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देेने की साजिश रच रहे थे.
राजोरी में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ग्रेनेड, पिस्टल, एके मैगजीन और ग्रेनेड बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऑपरेशन राजोरी को लेकर अधिकारियों ने कहा कि कुछ इनपुट मिले हैं, जिनके आधार पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कई इलाकों की घेराबंदी की गई है.