जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में खुले मीडिल स्कूल, शिक्षक-छात्र रहे नदारद

कश्मीर में पांच अगस्त से बंद तीन हजार से अधिक मध्य विद्यालयों में लगभग 774 स्कूल पहली बार बुधवार को फिर से खुले. जम्मू और कश्मीर पर केंद्र सरकार के हालिया फैसले के मद्देनजर घाटी में पाबंदियां लगाए जाने के बाद से ये विद्यालय बंद थे. समूची घाटी में प्राथमिक विद्यालय सोमवार को खुल गए. हालांकि, उपस्थिति बहुत कम रही क्योंकि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति सशंकित हैं.

जम्मू-कश्मीर | फाइल फोटो | (Photo Credits: IANS)

कश्मीर (Kashmir) में पांच अगस्त से बंद तीन हजार से अधिक मध्य विद्यालयों (Middle Schools) में लगभग 774 स्कूल पहली बार बुधवार को फिर से खुले. जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर केंद्र सरकार के हालिया फैसले के मद्देनजर घाटी में पाबंदियां (Restrictions) लगाए जाने के बाद से ये विद्यालय बंद थे. समूची घाटी में प्राथमिक विद्यालय (Primary Schools) सोमवार को खुल गए. हालांकि, उपस्थिति बहुत कम रही क्योंकि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति सशंकित हैं. सूचना और जन संपर्क निदेशक सैयद सेहरीश असगर ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि घाटी में कुछ निजी स्कूल भी फिर से खुल रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों (Teachers) की उपस्थिति 60 से 80 फीसदी रही जबकि छात्रों (Students) की उपस्थिति कम दर्ज की गई. दक्षिण कश्मीर में छात्रों की उपस्थिति महज दो- तीन प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि उत्तर कश्मीर में छात्रों की उपस्थिति 50 फीसदी तक रही. यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बोलीं मैरी कॉम- अब जम्मू-कश्मीर के हर एथलीट को केंद्र से मिलेगी अच्छी सुविधाएं, देश के लिए कर सकेंगे बेहतर प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले सप्ताह प्राथमिक विद्यालयों को सोमवार से खोलने का आदेश दिया था. लेकिन स्कूल में छात्र नहीं आए. बाद में अधिकारियों ने माध्यमिक विद्यालयों को भी खोलने का आदेश दिया लेकिन शैक्षणिक संस्थानों के सही से संचालन के सरकार के तमाम दावे के बाद भी बच्चे स्कूल नहीं आए.

भाषा इनपुट

Share Now

\