श्रीनगर: कश्मीर में बीते कई दिनों से नागरिकों और सैनिकों की हत्याएं कर रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया है. सेना ने मंगलवार को राजौरी (Rajouri) के जंगलों में पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के 6 आतंकियों को ढेर कर दिया. सेना का यह ऑपरेशन अभी भी जारी है. सेना के 16 कॉर्प्स के जवान फिलहाल 3 से 4 आंतंकियों से मोर्चा ले रहे हैं. Jammu-Kashmir: आतंकी हमलों से डरे प्रवासी मजदूर, गैर-कश्मीरियों की हत्याओं के बाद लौट रहे घर.
बता दें कि कश्मीर घाटी में आतंकियों से मुठभेड़ में 9 सैनिकों की शहादत के बाद 16 अक्टूबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत इलाके का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोकल कमांडर्स से मुलाकात की थी और आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशंस के बारे में जानकारी ली थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने आर्मी कमांडर्स से कहा था कि वे खुद आतंकियों का पीछा करने की बजाय उनका इंतजार करें और मौका पाने पर ढेर करें. भारतीय सेना के एक कमांडर ने बताया, 'हमारे सैनिकों की शहादत की वजह यह थखी कि आतंकी इन जंगलों में छिपकर ऑपरेट कर रहे थे. इसके चलते वे आसानी से अपनी जगह बदल रहे थे और बड़ी संख्या में फोर्स उनकी तलाश में जुटी थी.'
रिपोर्ट अनुसार, पिछले दो से तीन महीनों में नौ से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी पाकिस्तान से राजौरी-पुंछ जिले की सीमाओं के बीच के जंगलों की ओर घुसपैठ कर चुके हैं. जबकि एलओसी पर और बाड़ के साथ घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया गया था.