जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात खुला, फंसे हुए वाहनों को निकलने की मिली अनुमति

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (Jammu-Kashmir) पर बुधवार को केवल फंसे वाहनों को निकलने की अनुमति दी जा रही है...

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात खुला, फंसे हुए वाहनों को निकलने की मिली अनुमति
जम्मू-श्रीनगर (Photo Credit- INAS/Twitter)

जम्मू: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (Jammu-Kashmir) पर बुधवार को केवल फंसे वाहनों को निकलने की अनुमति दी जा रही है. एक अधिकारी ने कहा, "सभी फंसे वाहनों को श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति दी है. जम्मू की ओर यातायात की अनुमति देने का निर्णय बाद में लिया जाएगा. हमारा मुख्य उद्देश्य अभी राजमार्ग से यातायात कम करना है."

वहीं, बुधवार को श्रीनगर से जम्मू के लिए एकतरफा यातायात को अनुमति थी लेकिन मंगलवार से अस्थायी अवरोधों के कारण घाटी के लिए जाने वाले सभी वाहनों के सामने समय पर जवाहर सुरंग को पार करने में बाधा आई.

यह भी पढ़ें: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर ताजा बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही प्रभावित, एकतरफा यातायात खुला

अधिकारी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि राजमार्ग पर आगे अधिक वाहन जमा न हो पाएं. इस साल राजमार्ग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रामबन-रामसू इलाका रहा है जहां भूस्खलन और चट्टानों के गिरने के कारण लगातार अवरोध उत्पन्न होता रहा है.


संबंधित खबरें

Fact Check: जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में ड्रोन दिखने और धमाकों की अफवाहें निकलीं झूठी, सरकार ने बताई सच्चाई; फर्जी खबरों से रहें सावधान

Kal Ka Mausam, 12 May 2025: देश के कई हिस्सों में लू, आंधी-बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में कल का मौसम?

'This is No Ceasefire': सीजफायर के बाद भी गोलीबारी कर रहा पाकिस्तान, CM उमर अब्दुल्ला ने VIDEO जारी कर उठाए सवाल

वो बोला 'मोदी को बोलो!', कंगना ने विस्फोटक वीडियो से दिया जवाब- 'ले, बता दिया!'

\