J&K के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने वाले 170 लोग गिरफ्तार, जमात-ए-इस्लामी पर भी लगा प्रतिबंध
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार ने यह फैसला किया है कि इस प्रदेश से आतंकवाद का जड़ से सफाया कर दिया जाएगा. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए हमने आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने वाले 170 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से लगातार जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नियंत्रण रेखा (LoC) का उल्लंघन किया जा रहा है. आतंकी (terrorist) अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर आतंकियों ने नापाक हरकत की है. दरअसल, जम्मू के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित बस स्टैंड (Bus Stand) पर गुरुवार को हुए ग्रेनेड धमाके (Grenade Blast) के बाद जहां जम्मू-कश्मीर ने यासिर भट्ट (Yasir Bhatt) नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है, तो वहीं इस हमले में हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथो होने की आशंका भी जताई जा रही है. उधर, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बस स्टैंड पर हुए इस ग्रेनेड हमले की निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब इस प्रदेश से आतंकवाद को जड़ करने का सरकार ने कमर कस ली है.
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) ने कहा कि सरकार ने यह फैसला किया है कि इस प्रदेश से आतंकवाद का जड़ से सफाया कर दिया जाएगा. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए हमने आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने वाले 170 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हमने जमात-ए-इस्लामी पर भी बैन लगा दिया है, क्योंकि यह संगठन युवाओं को गुमराह करते हैं और उन्हें कट्टरपंथी बनाते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि जम्मू के बस स्टैंड पर निर्दोष लोगों पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले की हम निंदा करते हैं. इस हमले को अंजाम देना देश विरोधियों और आतंकवादियों द्वारा एक प्रतिक्रिया थी, क्योंकि वो अपनी पकड़ खो रहे हैं. दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले के बाद सरकार ऐसे तत्वों पर भारी पड़ी है. यह भी पढ़ें: जम्मू में बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले के पीछे हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ, पुलिस ने यासिर भट्ट को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि जम्मू के बस स्टैंड पर हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यासिर भट्ट नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जिसका संबंध हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उसे कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर फारूक अहमद भट्ट ने बस में ग्रेनेड फेंकने का काम सौंपा था. पुलिस की मानें तो हमलावर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बता दें कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 32 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.