Amarnath Yatra 2020: सरकार ने अमरनाथ यात्रा रद्द का फैसला वापस लिया
कोरोना वायरस के चलते इस साल 23 जून 2020 से शूरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को को रद्द कर दिया गया है.
Amarnath Yatra 2020: कोरोना वायरस (Coronavirsu) के चलते बुधवार शाम एक फैसले के तहत इस साल 23 जून 2020 से शूरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को को रद्द कर दिया गया. लेकिन सरकार की तरफ से उस आदेश को कुछ ही समय बाद वापस ले लिया गया. दरअसल अब तक खबर थी कि कोरोना वायरस के चलते श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने एक फैसले से तहत अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी है. जम्मू कश्मीर सूचना निदेशालय की तरफ से एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा गया कि अमरनाथ यात्रा रद्द की जो खबर थी वह वापस ले लिया गया है. दर्शन करने वाले श्रद्धालू अपने तय तारीख के तहत यात्रा के लिए जा सकते हैं.
बता दें कि बुधवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू के एलजी गीरिश च्रद्र मुर्मु की अध्यक्षता में देश में फैले कोरोना वायरस के चलते यात्रा नहीं करने का फैसले लिया गया था, लेकिन इस फैसले के कुछ ही मिनटों के बाद ही सरकार ने अपने पुराने फैसले को वापस ले लिया. अब इस साल पहले की तय कार्यक्रम 23 जून से ही यात्रा शुरू होगी. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस संकट: पीएम मोदी 24 अप्रैल को देश के सरपंचों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे संवाद
अमरनाथ यात्रा के रद्द के फैसले को लिया गया वापस:
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह जम्मू कश्मीर भी इस महामारी की चपेट में है. अब तक जम्मू कश्मीर में 407 कोरोना पॉजिटिव के मरीज हैं, जिनमें से 351 सिर्फ कश्मीर से हैं. वहीं अबतक 56 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 की मौत हो चुकी है.