जम्मू-कश्मीर: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 72 घंटे में 12 आतंकियों का किया सफाया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. खुफिया इनपुट के आधार पर सेना ने रविवार को कपरान बातागुंड इलाके में कई आतंकियों को घेर लिया. जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 6 आंतकी ढेर हो गए.

(Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorists) के बीच देर रात से चल रही मुठभेड़ (Encounter) खत्म हो गई है. खुफिया इनपुट के आधार पर सेना ने रविवार को कपरान बातागुंड इलाके में कई आतंकियों को घेर लिया. जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 6 आंतकी ढेर हो गए. वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की भी ख़बर है. सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से हथियारों का जखीरा भी मिला है.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के करपान इलाके के हिपुरा बाटागुंड गांव में मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक भी शहीद हो गया. कर्नल ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है.

खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आधी रात को क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिससे अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षा बलों ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया.

इस अभियान में राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस के विशेष संचालन समूह (एसओजी) के जवान और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल हुए. खबर है कि मुठभेड़ स्थल के पास प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुई. इलाके में इंटरनेट सेवा अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई है.

यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने की पूर्व एसपीओ की हत्या, शव को पुलवामा जिले से किया गया बरामद

सुरक्षाबलों ने घाटी को आतंकियों से छुटकारा दिलाने के लिए ऑपरेशन ऑल आउट (Operation All Out) अभियान शुरू किया हुआ है. इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार तड़के भी सेना और आतंकियों के बीच मुठेड़ हुई थी. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर समेत छह आतंकवादी मारे गए.

Share Now

\