जम्मू-कश्मीरः अलगाववादी नेता यासीन मलिक समेत छह अन्य के खिलाफ टाडा के तहत आरोप तय

अलगाववादी नेता यासीन मलिक समेत छह अन्य के खिलाफ भारतीय वायुसेना के अधिकारी रवि खन्ना और 1990 में तीन अन्य लोगों की हत्या के मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट मामले में सभी को दोषी पाते हुए सभी को टाडा के तहत आरोप तय किए हैं. कोर्ट ने यासीन के आलावा जिन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं.

यासीन मलिक (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) समेत छह अन्य के खिलाफ भारतीय वायुसेना के अधिकारी रवि खन्ना (Ravi Khanna) और 1990 में तीन अन्य लोगों की हत्या के मामले में सोमवार को सुनवाई हुई. कोर्ट मामले में सभी को दोषी पाते हुए सभी के खिलाफ टाडा के तहत आरोप तय किए हैं. कोर्ट ने यासीन के आलावा जिन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं. उनके नाम हैं अली मुहम्मद मीर, मंजूर अहमद सोफी उर्फ मुश्तफा, जावेद अहमद मीर उर्फ नालका, नाना जी उर्फ सलीम, जावेद अहमद जरगर व शौकत अहमद बख्शी हैं.

कोर्ट द्वारा इन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये जाने के बाद सजा सुनाये जाने को  सुनवाई होगी.

यासीन मलिक खिलाफ टाडा के तहत आरोप तय:

30 साल पहले का है मामला 

बता दें कि आज से करीब तीस साल पहले 25 जनवरी 1990 का ममला है. रावलपोरा में एयरफोर्स अधिकारी गाड़ी के इंतजार में सनत नगर क्रॉसिंग पर खड़े थे. एकाएक आतंकियों की तरफ से गोलीबारी हुई. जिसमें एक महिला समेत एयरफोर्स के चालीस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गोलीबारी में एयरफोर्स के तीन अधिकारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया था.

इसके बाद तत्कालीन सरकार ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी थी. जिसमें यासीन मलिक समेत इन लोगों का घटना के पीछे नाम आया. ज्ञात हो कि यह वो दौर था जब जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट आतंकी गतिविधियों में सबसे आगे था और यासिम मलिक अगुवाई कर रहा था. (इनपुट भाषा)

Share Now

\