Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: स्वतंत्रता दिवस से पहले श्रीनगर के नौगाम में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) से महज एक दिन पहले जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया कि आज सुबह श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाके में आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मियों की जान गई है.

भारतीय सेना (Photo Credits IANS)

श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) से महज एक दिन पहले जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया कि आज सुबह श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाके में आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मियों की जान गई है, जबकि तीन जख्मी हुए है. सभी घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल आतंकियों को दबोचने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकियों ने नौगाम (Nowgam) में घात लगाकर पुलिस के काफिले पर हमला किया. आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गया. हालांकि मुंहतोड़ जवाब के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश कर रही है. Hizbul Mujahideen Commander Azaad Lalhari killed in Pulwam: जम्मू कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी आजाद ललहारी ढेर, रियाज नायकू की मौत के बाद बना था हिजबुल कमांडर

एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों द्वारा भारतीय सेना के काफिले पर भारी हमले और अंधाधुंध गोलीबारी के बाद एक जवान घायल हो गया. बताया जा रहा है कि सेना के तीन वाहनों का काफिला था, जिसमें 30 सैन्यकर्मी शामिल थे. यह काफिला बारामूला से गुलमर्ग की ओर जा रहा था, तभी पट्टन इलाके में छिपे आतंकियों ने हमला किया. हालांकि भीड़भाड़ वाला इलाका होने के चले सुरक्षबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई नहीं की और बाद में इलाके को तलाशी के लिए घेरा गया.

Share Now

\