जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद ही सेना के जवानों और आतंकियों के बीच आज सुबह दक्षिण कश्मीर के लारो इलाके में मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है

सेना के जवान (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद ही सेना के जवानों और आतंकियों के बीच आज सुबह दक्षिण कश्मीर के लारो इलाके में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. सेना के अधिकारीयों के जानकारी अनुसार कुछ आतंकी इस इलाके में छुपे हुए है. इस सूचना के बाद सेना के जवानों पुरे इलाके को घेर लिया. आतंकियों को इसके बारे में खबर लगने के बाद वे वहां से भागने के इरादे से सेना के जवानों पर फायरिंग करने लगे. बदले में सेना के जवानों ने जवाबी करवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया.

इस कार्रवाई के बाद राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर के लारो इलाके में  इन आतंकियों को छुपे होने की खबर इंटेलिजेंस की तरफ से मिली थी. इस सूचना के आधार पर सेना के जवानों ने आतंकी जहां पर छुपे हुए थे. इस इलाके को घेर लिया. घेराबंदी के बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई. जिसके बाद सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. यह भी पढ़े:जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों के साथ सेना का एनकाउंटर जारी, पूरे इलाके को घेरा

वहीं इस घटना के बाद इलाके में लोगों के हिंसक प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सेना ने पुलिस और सीआरपीएफ की अतिरिक्ट टीमों को तैनात कर दिया है. फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है. जिन आतंकियों की पहचना की जा रही है.

Share Now

\