Terrorist Attack in Baramulla: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, एक SPO सहित दो जवान शहीद
देश में एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकत थमने का नाम नहीं ले रही है. सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार करार जवाब मिलने के बावजूद आतंकी अपने नापाक इरादों को पूरा करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच एक बार फिर सोमवार को बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया है. आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर शहीद हो गए हैं.
नई दिल्ली, 17 अगस्त. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों की नापाक हरकत थमने का नाम नहीं ले रही है. सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार करार जवाब मिलने के बावजूद आतंकी अपने नापाक इरादों को पूरा करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच एक बार फिर सोमवार को बारामुला जिले (Terrorists Attack in Baramulla) के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया है. आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर सहित दो जवान शहीद हो गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि आतंकवादियों ने बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त नाका पार्टी फायरिंग की है. इससे पहले एएनआई ने बताया कि आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) की जान चली गई और CRPF के दो जवान घायल हो गए हैं. यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: बारामूला में बीजेपी नेता मेहराज मल्ला का दिन दहाड़े अपहरण, सेना और पुलिस तलाश में जुटी
ANI का ट्वीट-
वहीं आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश की जा रही है. इससे पहले शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था.