Terrorist Attack Srinagar: श्रीनगर के बाहरी इलाके HMT में आतंकवादियों का हमला, दो जवान शहीद
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवादी के नापाक मंसूबों पर लगातार सुरक्षाबल के जवान पानी फेर रहे हैं. आतंकियों के किसी भी नापाक प्लान को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं. जिसके कारण पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका बौखलायें हुए हैं. इसी कड़ी में एक बार से आतंकियों (Terrorist Attack) ने घात लगाकर श्रीनगर के बाहरी इलाके एचएमटी (HMT Area) में सेना के गश्ती दल पर अचानक से गोलीबारी की. हमला करने के बाद आतंकी वहां से भाग निकले. वहीं, इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी.
श्रीनगर:- जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवादी के नापाक मंसूबों पर लगातार सुरक्षाबल के जवान पानी फेर रहे हैं. आतंकियों के किसी भी नापाक प्लान को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं. जिसके कारण पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका बौखलायें हुए हैं. इसी कड़ी में एक बार से आतंकियों (Terrorist Attack) ने घात लगाकर श्रीनगर के बाहरी इलाके एचएमटी (HMT Area) में सेना के गश्ती दल पर अचानक से गोलीबारी की. हमला करने के बाद आतंकी वहां से भाग निकले. वहीं, इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी.
आतंकी हमले के बाद आईजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, आर्मी के जवान रूटीन ड्यूटी पर थे. तीन आतंकवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाजे के लिए तुरंत अस्पताल के जाया गया. लेकिन बाद में वो शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि यहां पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद की मूवमेंट है. हम शाम तक ग्रुप की पहचान कर लेंगे. . Jammu and Kashmir: महबूबा मुफ्ती को लगा बड़ा झटका, PDP के तीन नेताओं ने दिया पार्टी इस्तीफा, बताई ये वजह.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि घाटी में घुसपैठ कर बड़ी तबाही की साजिश को अंजाम देने की कोशिश में जुटे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था. जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों के मारे जाने और भारी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों मिला था. जो संकेत दे रही थी कि आतंकवादी बड़ी तबाही मचाने की उनकी कोशिश में थे जो फिर से विफल कर दिया गया.