Terrorist Attack: कश्मीर में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरा इलाका किया गया सील

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) होने की खबर मिली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर ग्रेनेड फेंका, जिसमें चार जवान जख्मी हो गए.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) होने की खबर मिली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर ग्रेनेड फेंका, जिसमें चार जवान जख्मी हो गए. सभी जख्मी जवानों को फौरन अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुए ध्रुव हेलीकॉप्टर के सह-पायलट की हालत गंभीर

मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के शम्सीपोरा (Shamsipora) इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर सुबह सवा 10 बजे के करीब हमला कर दिया, जिससे चार जवान घायल हो गए. आतंकियों ने सेना की एक रोड ओपनिंग पार्टी पर सैनिटेशन ड्रिल के दौरान ग्रेनेड फेंका. जिसकी चपेट में आने से चार जवान जख्मी हो गए. इलाज के लिए उन्हें बेस अस्पताल पहुंचाया गया.

अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. हमले के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. साथ ही सुरक्षाबलों ने ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों को मंडी के एक वन क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाने की उपस्थिति के बारे में खुफिया जानकारी मिली. जिसके बाद सीमा सुरक्षाबल, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

Share Now

\