Jammu and Kashmir: एसआईए ने 'फलाह-ए-आम' ट्रस्ट के कार्यालयों पर मारा छापा

जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को बारामूला और श्रीनगर जिलों में जमात-ए-इस्लामी संचालित 'फलाह-ए-आम' ट्रस्ट के कार्यालयों पर छापेमारी की.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर, 20 सितम्बर : जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को बारामूला और श्रीनगर जिलों में जमात-ए-इस्लामी संचालित 'फलाह-ए-आम' ट्रस्ट के कार्यालयों पर छापेमारी की.

एसआईए सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी टेरर फंडिंग के एक मामले में की जा रही है. इन छापेमारी में पुलिस ने एसआईए की मदद की. यह भी पढ़ें: देश की खबरें | डीसीडब्ल्यू ने बच्चों के अश्लील वीडियो की उपलब्धता को लेकर ट्विटर, दिल्ली पुलिस को समन जारी किया

सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी बारामूला जिले के सोपोर कस्बे और श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में स्थित फलाह-ए-आम ट्रस्ट के दफ्तरों में की गई.

Share Now

\