श्रीनगर: एक बार फिर मुस्तैद सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के नापाक मंसुबें को फिर से विफल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकीयों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है.
सभी आतंकी बुधवार को जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर से भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. तभी सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्यवाही में सभी को मार गिराया. फिलहाल सेना पुरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
वैसे तो पाकिस्तान के लिए यह आम बात है. सीमा पर पहले भी आतंकियों को कवर फायर देकर पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश करती रहती है.
#JammuAndKashmir: Three terrorists killed as security forces foiled an infiltration bid in Machhil sector. Search operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/hZkOl4RJDd— ANI (@ANI) June 6, 2018
जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा सैन्य शिविर पर किए गए हमले के बाद बुधवार को गोलीबारी थम गई. पुलिस ने पुष्टि की है कि बांदीपोरा जिले के हाजिन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी रूक गई है. यहीं पर आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला किया था.
पुलिस ने शिविर में आत्मघाती हमले की अफवाहों को खारिज किया है.
पुलिस ने कहा, "आतंकवादियों ने शिविर पर ग्रेनेड फेंके और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसका सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से जवाब दिया. हालांकि, हमले के दौरान किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है. तलाशी के लिए क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है."