जम्मू-कश्मीर पुलवामा मुठभेड़: भारतीय सेना का एक जवान शहीद, 4-6 आतंकी छिपे होने की आशंका

भारतीय सेना इस साल अब तक 67 आतंकवादियों का सफाया कर चुकी है. वहीं पिछले साल सेना ने 208 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया था.

(File Photo-PTI)

जम्मू: जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के बारपोरा गांव में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. वही इस घटना में एक CRPF जवान की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक गांव के एक घर में 4-6 आतंकी छिपे होने की आशंका है. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है.वही सुरक्षाबलों के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के विशेष संचालन समूह को पुलवामा के बाहरी इलाके में आतंकियों की छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया है.

खबरों की मानें तो गांव के एक घर के अंदर चार से छह आतंकी छिपे हैं. इस बीच अधिकारियों ने मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है, ताकि अफवाहों से बचा जा सके.

गौरतलब है कि हाल ही में दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सद्दाम पैडर और आतंक की राह अपनाने वाले कश्मीर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद रफी भट समेत पांच आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में पांच आम नागरिक भी मारे गए थे साथ ही तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे.

बता दें कि भारतीय सेना इस साल अब तक 67 आतंकवादियों का सफाया कर चुकी है. वहीं पिछले साल सेना ने 208 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया था.

Share Now

\