Kashmir: 3 बीजेपी नेताओं की हत्या करने वाला आतंकवादी जहूर अहमद राठेर गिरफ्तार, कई आतंकी हमलों में था शामिल

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबालों को बड़ी कामयाबी मिली है. टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फोर्स) से जुड़े आतंकी (Terrorist) जहूर अहमद राठेर (Zahoor Ahmad Rather) को बीती रात सांबा (Samba) से गिरफ्तार किया गया. राठेर पर पिछले साल कुलगाम में एक पुलिसकर्मी की हत्या करने का आरोप है. जबकि वह कुलगाम के तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या में भी शामिल था.

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फोर्स) से जुड़े आतंकी (Terrorist) जहूर अहमद राठेर (Zahoor Ahmad Rather) को बीती रात सांबा (Samba) से गिरफ्तार किया गया है. राठेर पर पिछले साल कुलगाम (Kulgam) में एक पुलिसकर्मी की हत्या करने का आरोप है. जबकि वह कुलगाम के तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या में भी शामिल था. DGP दिलबाग सिंह बोले- पाकिस्तान हथियार भेजकर जम्मू में आतंकी घटना करना चाहता है

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि 'द रेजिस्टेंस फोर्स' (The Resistance Force) से जुड़े एक आतंकी को सांबा से गिरफ्तार किया गया है. आतंकी की पहचान जहूर अहमद राठेर उर्फ ​​खालिद (Khalid) उर्फ ​​साहिल (Sahil) के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, उसने पिछले साल कुलगाम के वेस्सू (Vessu) में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं (Furrah) और फुर्रह में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी. बीते साल अक्टूबर महीने में कुलगाम जिले में आतंकियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव सहित तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पिछले शनिवार को जम्मू और अनंतनाग पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा के प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक को गिरफ्तार किया गया. उसे जम्मू के कुंजवानी इलाके से दो पिस्तौल, ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य गैर-कानूनी सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मालिक शहर में आतंकी हमला करने की योजना बना रहा था. यह आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैबा का एक अभिन्न अंग है.

पुलिस ने कहा, "आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा का प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक घाटी में शोपियां जिले का रहने वाला है. आतंकवाद से जुड़े कई मामलों के मद्देनजर उसकी तलाश जारी थी." दरअसल 18 जनवरी को अनंतनाग में गिरफ्तार एक अन्य आतंकवादी अयाज भट से पूछताछ के दौरान इलाके में मलिक की उपस्थिति और उसकी योजनाओं के बारे में पता लगा था. पुलिस ने बताया, "भट के किए खुलासे के बाद दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से एक पम्पोर का रईस मीर है और दूसरा शोपियां का रहने वाला शाकिर याटू है. आतंकियों के चार और सहयोगियों को भी इस दौरान धर दबोचा गया था.

Share Now

\