जम्मू कश्मीर: सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
जम्मू कश्मीर में धारा 370 और अनुच्छेद 35A हटा दी गई और इसी के साथ इसे मिला विशेष राज्य का दर्जा भी हट गया है. ऐसे में अब इस बात को लेकर जहां भारत में खुशी का माहोल है वहीं पाकिस्तान भारत सरकार के इस फैसले से बौखाई हुई है. आज सुंदरबनी क्षेत्र में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया जिसके चलते अब भारतीय सेना उन्हें करारा जवाब देने में जुट गई है.
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में धारा 370 और अनुच्छेद 35A के हटाए जाने से देश में खुशी की लहर है. धारा 370 और अनुच्छेद 35A के हटाए जाने के चलते कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा भी अब हट गया है. इधर पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) भारत सरकार के इस कदम से बौखलाया हुआ है. आज पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी (Sunderban) में सीजफायर का उल्लंघन किया.
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने आज रात 10 बजकर 15 मिनट पर राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में सीजफायर (ceasefire) का उल्लंघन किया. ऐसे में भारतीय सेना भी अब पाकिस्तान को करारा जवाब देने में जुटी गई है.
गौरतलब है कि सोमवार को संसद में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कश्मीर को पुनर्गठित करने के लिए बिल को पेश किया जिसे पारित भी कर दिया गया. इस ऐतिहासिक फैसले का कई सारी विपक्षी पार्टियों ने भी स्वागत किया.
केंद्र सरकार के इस कदम को लेकर पाकिस्तान काफी हद तक नाराज है. आपको ये भी बता दें कि बताना चाहते है कि उसकी बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी है.