2 Terrorists Gunned Down in Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, "कुलगाम एनकाउंटर में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए." पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम के चिंगाम इलाके में यह मुठभेड़ हुई.

भारतीय सेना (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, "कुलगाम एनकाउंटर में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए." पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम के चिंगाम इलाके में यह मुठभेड़ हुई. इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के इनपुट के बाद पुलिस और सुरक्षाबालों ने साथ में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

इलाके में सुरक्षाबलों को देखकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी गई. इसके बाद सुरक्षाबलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अभी भी इलाके में कई और आतंकियों के छुपे होने की खबर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट.

कश्मीर जोन पुलिस का ट्वीट:

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के सगुन इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए थे. यह मुठभेड़ 6 अक्टूबर को शुरू हुई और अगले दिन भी जारी रही, जिसमें सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. वहीं दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के पास कांडीजाल में एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए.

इस बीच सीमा पार पकिस्तान से सीजफायर का उल्लंघन जारी हैं. पाकिस्तान ने पुंछ के मनकोट सेक्टर में देर रात लगभग 01:30 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.

Share Now

\