LOC पार कर भारत आया 14 साल का हैदर, सेना ने गिफ्ट के साथ वापस भेजा

भारतीय सेना दुश्मनों के दांत खट्टे करना भी जानती है. तो यही सेना मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करना भी जानती है. अगर दुश्मनों के लिए भारतीय सेना काल है तो लाचारों के लिए फ़रिश्ता भी है. इसी कड़ी में पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) की से एक 14 साल का नाबालिग लड़का गलती से बॉर्डर क्रॉस भारतीय सीमा में आ गया था. जिसके बाद क्रॉसिंग प्वाइंट पर पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया. दरअसल 14 साल का हैदर का घर POK के मीरपुर का रहने वाला है. जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) भारतीय सीमा में घुस आया था. इस बात की जानकरी मिलने पर भारतीय सेना ने हैदर से बातचीत कर उसके बारे में जाना.

हैदर को वापस POK भेजा ( फोटो क्रेडिट- ANI)

श्रीनगर:- भारतीय सेना दुश्मनों के दांत खट्टे करना भी जानती है. तो यही सेना मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करना भी जानती है. अगर दुश्मनों के लिए भारतीय सेना काल है तो लाचारों के लिए फ़रिश्ता भी है. इसी कड़ी में पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) की से एक 14 साल का नाबालिग लड़का गलती से बॉर्डर क्रॉस कर भारतीय सीमा में आ गया था. जिसके बाद क्रॉसिंग प्वाइंट पर पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया. दरअसल 14 साल का हैदर का घर POK के मीरपुर का रहने वाला है. जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) भारतीय सीमा में घुस आया था. इस बात की जानकरी मिलने पर भारतीय सेना ने हैदर से बातचीत कर उसके बारे में जाना.

जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आर्मी को इन्फॉर्म किया. इसके बाद हैदर को गिफ्ट के साथ उन्हें सौंप दिया. इससे पहले भूलवश जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आ पहुंची पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की दो बहनों लैबा जुबैर (17) और उनकी बहन सना जुबैर (13) को पाकिस्तानी सेना को सौंपा गया गया था. दोनों बहनें भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के इस पार भटकते हुए देखा गया था.

ANI का ट्वीट:-

जिसके बाद दोनों बहनों को हिरासत में ले लिया था. दोनों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कहुटा की रहने वाली थी. जिसके बाद सद्भावना के तौर पर उन्हें भारतीय सेना ने सौगात एवं मिठाइयां प्रदान की. दोनों देश के की तरफ ऐसा किया जाता है. इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के क़स्बा गांव से 25 दिसम्बर को 15 साल का मोहम्मद शब्बीर LoC क्रॉस कर PoK पहुंच गए थे. जिन्हें वापस भेज दिया गया था.

Share Now

\