श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में गुरुवार देर रात हुए आतंकी हमले (Terror Attack) में बीजेपी (BJP) के तीन नेताओं की हत्या के तार पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़े होने की बात सामने आई है. इस बात की आशंका कश्मीर के आईजी (IG) विजय कुमार (Vijay Kumar) ने जताई है. लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के मुखौटा संगठन माने जाने वाले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है. जम्मू और कश्मीर में BJP के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर बढ़ गया हैं आतंकी हमला
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने शुक्रवार को कुलगाम के वाईके पोरा (YK Pora) क्षेत्र का दौरा किया, जहां बीती रात आतंकियों ने जिला बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन (Fida Hussain) सहित तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा और लोकल मिलिटेंट्स का नाम सामने आ रहा है. अभी जांच चल रही है.
J&K: Vijay Kumar, Kashmir IG visits the site where terrorists fired upon 3 BJP workers including Fida Hussain, Kulgam BJP Yuva Morcha General Secy, in YK Pora yesterday.
He says, "Names of LeT members & local militants have come forward in the case, we're looking into it." pic.twitter.com/bZAC0sewux
— ANI (@ANI) October 30, 2020
वहीं, जिला बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन के पैतृक गांव में आज उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. बीजेपी नेता की मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है. टीआरएफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा ‘‘कब्रिस्तान भर जायेंगे".
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले आतंकियों की कार को अनंतनाग जिले के अछाबल इलाके से बरामद कर लिया गया है. इस हमले में एक पाकिस्तानी समेत तीन आतंकी शामिल थे.
#WATCH जम्मू और कश्मीर: कुलगाम हमले में मारे गए ज़िला भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन के पैतृक गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई।
कल कुलगाम के वाई. के. पोरा में फिदा हुसैन और दो अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। pic.twitter.com/nusTm3IYld
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2020
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कुलगाम जिले के वाईके पोरा इलाके में फिदा हुसैन, उमर हाजम और उमर राशीद बेग को आतंकियों ने गोली मार दी. इसके बाद पीड़ितों को काजीगुंड के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.