जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद दिमाग में पनपता है इसलिए इसे जड़ से उखाड़ने की जरूरत है. सत्यपाल मलिक ने सिविल सचिवालय में मीडिया को संबोधित कर कहा, "आतंकवाद दिमाग में पनपता है और इसलिए हमें इसे जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है." उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति में काफी सुधार आया है, घाटी में पथराव की घटनाओं में कमी आई है. उन्होंने कहा, "मैं यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए हूं और हम राज्य में शांति बहाली चाहने वाले हर शख्स के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं."
यह भी पढें: जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, बडगाम में दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
भाजपा के राज्य सचिव अनिल परिहार व उनके भाई की हत्या के सवाल का जवाब देते हुए मलिक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, हत्यारों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों की मुश्किलों से अवगत हैं. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, "आपातकाल के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए राजनाथ सिंह जी सहित हम 1975 में इन इलाकों में छिपने के लिए गए थे."