Encounter Started At Babhoora Area Of Pulwama: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
भारतीय सेना की फाइल फोटो (Photo Credits: ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन क्लीन जारी है. इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से पुलवामा (Pulwama) के बाबरौरा इलाके (Babhoora Area) पूरी तरह घेर लिया है. दरअसल सुरक्षाबलों (Security Forces) को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी बाबरौरा इलाके में छिपे हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसका जवाब अब सुरक्षाबल भी दे रहे हैं. फिलहाल जो जानकारी अब तक सामने है उसके मुताबिक सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ (Encounter) जारी है. इस ऑपरेशन में सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी शामिल हैं. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

बता दें कि पिछले सप्ताह में पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादियों के साथ एक मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया था, जबकि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद आदि सामग्री बरामद हुई थी. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में चार आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद हुई, जिसमें दो वे आतंकवादी शामिल थे जिनका एक कश्मीरी पंच के अपहरण और हत्या में हाथ था.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि जम्मू क श्मीर में ठंड का मौसम शुरू होने से पहले पाकिस्तान में बैठे आतंकी भारत में घुसपैठ करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सेना के जवान उनके हर मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. वहीं, खुफिया विभाग ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को आगाह किया है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने 12 जिहादियों को ट्रेनिंग दे कर भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार किया है. इन जिहादियों को लाइन ऑफ कंट्रोल से भारत में घुसपैठ करा कर पाकिस्तान एक्शन बोर्डर टीम ने भारतीय आर्मी पोस्ट पर बड़े हमले की योजना बनाई है.