पुलवामा: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना लगातार आतंकियों के मंसूबो पर लगाम लगा रही है. बावजूद इसके आंतकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में सूबे के पुलवामा जिले में सीमा पार से कुछ आतंकियों के घुसपैठ कर चापोरा इलाके में छुपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया. ये ऑपरेशन दोपहर दो बजे से ही चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, आतंकी एक घर में छिपे हुए थे और कुछ लोगों को बंधक बना रखा था. इस वजह से सेना को ऑपरेशन में खासी दिक्कत का समाना करना पड़ा.
खबरें यह भी आ रही है कि आतंकी एक घर में दाखिल हुए और कुछ लोगो को बंधक बना लिया है. बता दें कि यह ऑपरेशन 55RR और जम्मू- कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया.
#JammuAndKashmir: Encounter underway between terrorists and security forces in Pulwama's Chatapora. Terrorists reportedly trapped in a residential building. More details awaited. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/Jzm25D58Fi
— ANI (@ANI) June 29, 2018
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा की वजह से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट है. खुफिया जानकारी के अनुसार पाकिस्तान का आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पवित्र गुफा की तरफ जानेवाले रास्ते पर हमला करने के फिराक में बैठा हुआ है.