Encounter in Shopian District: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना की फाइल फोटो (Photo Credits: PTI)

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षाबल आतंकवादियों पर काल बनकर टूटे हैं. दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) के मोलु चित्रग्राम इलाके (Molu Chitragam Area) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी (Encounter Breaks) है. सुरक्षाबलों (Security Forces) को आतंकियों (Terrorists) के छिपे होने की इनपुट मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को घेर के अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. वहीं अब कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.

बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने बारामुला जिले में मुठभेड़ के दौरान मंगलवार को तीसरे आतंकवादी भी मारा गया था. दरअसल उत्तर कश्मीर जिले के क्रीरी इलाके में मुठभेड़ में सोमवार को घायल हुए सेना के दो जवान भी शहीद हो गये थे. लेकिन उसके बाद सुरक्षाबलों ने हमले के बाद आतंकवादियों का पीछा किया था. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया लेकिन उनमें से दो को मार गिराया. मारे गए आतंकवादियों में उत्तर कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर सज्जाद हैदर भी शामिल था.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि 12 अगस्त को सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (HM) का शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी मार गिराया था. आजाद ललहारी, रियाज नाइकू के बाद हिजबुल मुजाहिदीन का मुख्य कमांडर बना था और वह कश्मीर में मोस्ट वांटेड स्थानीय आतंकवादी कमांडर था. ललहारी ने हिजबुल के एक ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में शुरुआत की थी, जिसके लिए उसे सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था. पीएसए नजरबंदी खत्म करने के बाद वह हिजबुल रैंक में शामिल हो गया था.