J&K Egg Auction: गजब! जम्मू-कश्मीर में मस्जिद बनाने के लिए बुजुर्ग महिला ने दान किया अंडा, नीलामी में मिले 2.26 लाख रुपये (Watch Video)

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां एक मस्जिद के निर्माण के लिए दान में मिले अंडे की 2.26 लाख रुपये में निलामी की गई है.

Photo- Pixabay

J&K Egg Auction: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां एक मस्जिद निर्माण के लिए दान में मिले अंडे की 2.26 लाख रुपये में निलामी की गई है. जानकारी के मुताबिक, लोग तीन दिनों तक इस अनोखे अंडे पर बोली लगाते रहे. हर सफल बोली लगाने वाले व्यक्ती ने अपनी बोली की राशि का भुगतान किया. इसके बाद अधिक पैसे जुटाने के लिए अंडे को दान के रूप में दोबारा समिति को वापस कर दिया.

नीलामी के अंतिम दिन वारपोरा इलाके के रहने वाले दानिश अहमद नाम के एक युवा व्यवसायी ने अंडे को 70,000 रुपये में खरीदा.

ये भी पढ़ें: अद्भुत! दोस्ती निभाने के लिए गिलहरी ने खतरे में डाली अपनी जान, खतरनाक सांप से भिड़ गई अकेली (Watch Viral Video)

जम्मू कश्मीर में निलाम हुआ ₹2.26 लाख का एक अंडा 

यह घटना सोपोर के मालपोर गांव का है. यहां एक मस्जिद निर्माण के लिए समिति द्वारा नकद और वस्तु दोनों रूपों में दान इकट्ठा किया जा रहा था. इसमें लोग लकड़ी, ईंट, सीमेंट और टिन की चादरों समेत अन्य जरूर सामान दान दे रहे थे. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने अपनी मुर्गी द्वारा दिया गया ताजा अंडा दान किया.

जहां, मस्जिद निर्माण समिति ने वस्तु के रूप में दिए गए सभी दान को नीलामी के लिए रखा, जिसमें अंडा सबसे अधिक कीमत के साथ निलाम हुआ.

Share Now

\