Jammu and Kashmir: बिल्डिंग से गिरकर सीआरपीएफ अधिकारी की मौत

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जूनियर अधिकारी की एक इमारत से नीचे गिरने के बाद मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

श्रीनगर, 15 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जूनियर अधिकारी की एक इमारत से नीचे गिरने के बाद मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि शोपियां जिले के रेसिपोरा गांव में दो मंजिला इमारत से 178 सीआरपीएफ बटालियन के सहायक उप-निरीक्षक (Asi) श्याम सिंह नीचे गिर गए.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "उन्हें श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया." यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh: Kurnool में कोरोना के कहर को भूलकर लोगों ने मनाया ‘Pidakal War’, एक-दूसरे पर गाय का गोबर फेंककर मनाया उगाड़ी उत्सव, देखें Video

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मेडिको-कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

Share Now

\