J&K: अनंतनाग में सेना का ऑपरेशन छठे दिन भी जारी, जवानों को मिला आतंकी का जला हुआ शव
Indian Army | PTI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में 13 अगस्त से आतंकियों के खिलाफ शुरू हुआ एनकाउंटर छठे दिन भी जारी है. गडोले कोकेरनाग में जिस जगह पर आतंकी छिपे हुए हैं वहां सेना बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है ताकि आतंकियों का सफाया किया जा सके. सुरक्षाबलों ने आस-पास के गांवों तक अभियान का दायरा बढ़ा दिया है. सेना ने वन क्षेत्र में मोर्टार के कई गोले भी दागे. इस बीच सुरक्षाबलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से एक आतंकवादी का जला हुआ शव बरामद किया है. J&K: कैसे TRF का मुखौटा पहनकर पाकिस्तान कश्मीर में फिर लाना चाहता है आतंक का पुराना दौर, ये है असली मकसद.

जानकारी के मुताबिक शरीर पर कपड़ों के पैटर्न के आधार पर सुरक्षाबल के जवानों का मानना है कि जला हुआ शव आतंकवादी का है. सोमवार सुबह वन क्षेत्र में तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ और एक सैनिक और एक अन्य आतंकवादी के शवों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्हें ड्रोन के माध्यम से देखा गया था.

सुरक्षाबल घने वन क्षेत्र में ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए तलाश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि बुधवार को शुरुआती मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारियों और एक पुलिस उपाधीक्षक के शहीद होने के बाद से आतंकवादी इसी स्थान में छिपे हैं.

इलाके में छिपे हैं आतंकी

मुठभेड़ के पांचवें दिन रविवार को इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. हालांकि, सोमवार को अब तक कोई ताजा गोलीबारी नहीं हुई है. अधिकारियों ने बताया कि वन क्षेत्र में कई गुफानुमा ठिकाने हैं. आतंकवादियों पर हमला करने के लिए उनके सटीक ठिकाने का पता लगाने के वास्ते ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ड्रोन से प्राप्त फुटेज में शुक्रवार को सुरक्षाबलों द्वारा एक ठिकाने पर गोले दागे जाने के बाद एक आतंकवादी भागते हुए दिखाई दिया.

एनकाउंटर में 4 जवान शहीद

इस एनकाउंटर के दौरान अब तक देश के 4 जवान शहीद हो चुके हैं. इसमें से 3 जवान भारतीय सेना के थे और 1 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस से थे. आगे किसी तरह की क्षति न हो इसके लिए सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन को और भी ज्यादा तेजी से चलाया जा रहा है. सेना ने आतंकवादियों को घेर रखा है, ताकि आतंकी भाग न सकें. जानकारी के मुताबिक आतंकियों के गोला-बारूद लगभग खत्म हो चुके हैं, लेकिन ऊंचाई पर छिपे होने के कारण आतंकी बच रहे हैं.

जिस इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है, उस इलाके व उसके आसपास के क्षेत्रों के स्कूलों को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही एनकाउंटर वाले स्थान पर रह रहे निवासियों को वहां से कुछ समये के लिए हटा दिया गया है.