जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने 3 जैश आतंकियों को दबोचा, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त
सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ चलाये गए संयुक्त अभियान में तीन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकियों को श्रीनगर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया है.
श्रीनगर: सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ चलाये गए संयुक्त अभियान में तीन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकियों को श्रीनगर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने रविवार को यह कार्यवाही एक गुप्त सूचना के आधार पर की. आतंकियों को दबोचने के लिए सुरक्षाबलों की टीम ने श्रीनगर-बारामूला मार्ग पर चेकप्वाइंट बनाया. इस दौरान जैश आतंकियों को एक कार से पकड़ लिया गया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “एक विश्वसनीय सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने लावायपोरा से प्रतिबंधित आतंकी के संगठन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। ये सभी कार में सवार थे.”
पुलिस ने कहा कि तीनों आतंकवादियों के पास से जिंदा कारतूस सहित गोला-बारूद भी जब्त किया गया है. आतंकियों की पहचान रईस, शाहिद भट और इशाक के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस आतंकियों से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब हो कि घाटी में शुक्रवार को अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकी मारे गए. मुठभेड़ गुरुवार को शुरू हुई थी जो अगले दिन खत्म हुई. मुठभेड़ के दौरान सात सुरक्षाकर्मी और 18 नागरिक घायल हुए थे. बांदीपोरा जिले के मीर मोहल्ला इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए. वहीं सोपोर के वारपोरा इलाके में अन्य मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए.