जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर, अपहरण हुए पुलिसकर्मी को भी छुड़ाया

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और इस दौरान एक पुलिसकर्मी को आतंकियों के चंगुल से छुड़ा लिया गया, जिसका उन्होंने अपहरण कर लिया था.

सेना (Photo: IANS)

श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) में सुरक्षा बलों और आतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और इस दौरान एक पुलिसकर्मी को आतंकियों के चंगुल से छुड़ा लिया गया, जिसका उन्होंने अपहरण कर लिया था.

प्राप्त विवरण के अनुसार, दो आतंकियों ने कुलगाम जिले के यारीपोरा से एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया था और वे उसे लेकर कहीं जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान सुरक्षा बलों की एक नाका पार्टी ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई और दोनों आतंकी मारे गए और अपहृत पुलिसकर्मी को मुक्त करा लिया गया. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: बड़गाम में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों का हमला, एक जवान को आई मामूली चोट

पुलिस ने एक बयान में कहा, "दो आतंकियों ने कुलगाम के यारीपोरा में एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलिसकर्मी को छुड़ा लिया और दोनों आतंकियों को संक्षिप्त मुठभेड़ में मार गिराया। इस अभियान में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

Share Now

\