जम्मू-कश्मीर: भूस्खलन की चपेट में आने से 2 की मौत, 10 घायल
जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को भूस्खलन की वजन से 2 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि इस हादस में 10 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया.
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले (Doda District) में बुधवार को भूस्खलन (Landslide) की वजन से 2 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों (2 Dead) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल (10 People injured) हो गए. घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस मामले में पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि डोडा जिले में भूस्खलन की चपेट में आने से यात्रियों को लेकर जा रही एक मिनी बस खाई में जा गिरी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आरएसएस नेता की हत्या के बाद किश्तवाड़ में लगे कर्फ्यू को दुसरे दिन हटाया
गौरतलब है कि घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.