Jagarnath Mahato Passed Away: झारखंड के शिक्षा एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो का निधन, चेन्नई के हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली
लगभग 20 दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रांची से एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया था, लेकिन इस बार उन्हें बचाया नहीं जा सका. झारखंड में टाईगर के नाम से मशहूर जगरनाथ महतो झारखंड मुक्ति के कद्दावर नेताओं में शामिल थे. गिरिडीह के डुमरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक चुने गए.
रांची, 6 अप्रैल: झारखंड के शिक्षा एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया है. उन्होंने गुरुवार सुबह चेन्नई के हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. लगभग डेढ़ साल पहले चेन्नई के एमजीएम हेल्थ केयर हॉस्पिटल में उनका लंग्स ट्रांसप्लांट हुआ था. इसके बाद से वह स्वस्थ थे. लगभग 20 दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रांची से एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया था, लेकिन इस बार उन्हें बचाया नहीं जा सका. झारखंड में टाईगर के नाम से मशहूर जगरनाथ महतो झारखंड मुक्ति के कद्दावर नेताओं में शामिल थे. गिरिडीह के डुमरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक चुने गए. उनके निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. यह भी पढ़ें: Jagarnath Mahto Passed Away: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
राज्य सरकार ने उनके सम्मान में 6 और 7 अप्रैल को राजकीय शोक घोषित किया है। जिन भवनों में नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं वहां ध्वज झुके रहेंगे. इसके साथ ही 6 अप्रैल को सभी कार्यालयों को बंद रखने की भी घोषणा की गई है. गुरुवार शाम चार बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक भी स्थगित कर दी गई है.
एक किसान परिवार में जगरनाथ महतो का जन्म वर्ष 1967 में हुआ था. राजनीति में जगरनाथ महतो ऐसी शख्सियत थे जिनका पक्ष और विपक्ष दोनों सम्मान करता था। डुमरी विधानसभा क्षेत्र जहां से वे जीतते आये थे, वहां वे इतने लोकप्रिय थे कि लगातार चौथी बार क्षेत्र की जनता ने उन्हें वहां से जिताकर विधानसभा भेजा था.