J-K: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जमीन विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव, धारा 144 लागू

जम्मू-कश्मीर के राजौरी शहर में शुक्रवार को प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारियों ने कहा कि राजौरी शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

जम्मू, 9 सितम्बर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी शहर में शुक्रवार को प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारियों ने कहा कि राजौरी शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसके तहत, पांच या अधिक व्यक्तियों की सभा को गैरकानूनी माना जाता है.

ऑफिस टाइमिंग के दौरान दोपहर का भोजन करते समय एक अधीनस्थ ने शाकाहारी भोजन का विकल्प चुना, जिसके बाद वहां मौजूद एक अधिकारी ने कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस मामले को लेकर शहर में तनाव का माहौल है. यह भी पढ़ें :चाईबासा में बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के जुर्म में महिला को उम्रकैद

अधीनस्थ की शिकायत के बाद कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है. शहर में जुमे की नमाज के बाद दोनों समुदायों के बीच किसी भी तरह के विवाद को रोकने के लिए अधिकारियों ने प्रतिबंध लगा दिया है. शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है.

Share Now

\