कल अंतरिक्ष में जाएगा भारत का स्वदेशी उपग्रह GSAT-29, श्रीहरिकोटा में उल्टी गिनती शुरू

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) बुधवार को एक और कीर्तिमान बनाने जा रहा है. इसरों आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित प्रक्षेपण केंद्र से स्वदेशी उच्च प्रवाह क्षमता वाले संचार उपग्रह जीसैट-29 को प्रक्षेपित करेगा.

संचार उपग्रह जीसैट-29 (Photo Credit: Twitter)

बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) बुधवार को एक और कीर्तिमान बनाने जा रहा है. इसरों आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित प्रक्षेपण केंद्र से स्वदेशी उच्च प्रवाह क्षमता वाले संचार उपग्रह जीसैट-29 को प्रक्षेपित करेगा.

अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने कहा है कि जीएसएलवी मार्क थ्री-डी2 मिशन श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से बुधवार को संभवत: शाम 5.08 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा. क्योकि प्रक्षेपण केंद्र के आस पास मौसम चक्रवाती तूफान ‘गाजा’ के कारण ठीक नहीं है. इसलिए इसरो ने कहा कि प्रक्षेपण मौसम की स्थितियों पर निर्भर करेगा.

इसरो के मुताबिक जीएसएलवी मार्क थ्री-डी2 भूमध्य रेखा के लिये जरूरी झुकाव के साथ उपग्रह को भूस्थैतिक स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में स्थापित करेगा. जीसैट-29 उपग्रह में मौजूद प्रणोदन प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए इसे अंतिम भूस्थैतिक कक्षा (जीईओ) में पहुंचाया जाएगा, और प्रक्षेपक से अलग होकर निर्धारित कक्षा में पहुंचने में कुछ दिनों का वक्त लग सकता है.

वहीं पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती तूफान-गाजा तमिलनाडु तट की ओर बढ़ गया है. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार यह चेन्नई के 740 किलोमीटर पूर्व और नागपट्टिनम के 830 किलोमीटर पूर्व और उत्तर-पूर्व में केन्द्रित है. विभाग ने अगले 24 घंटों में तूफान के भीषण रूप लेने और पश्चिम तथा दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की आशंका व्‍यक्‍त की है. तूफान के असर से 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवायें चल रही हैं. कल शाम तक इसकी रफ्तार  125 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है.

तमिलनाडु के उत्‍तर तटवर्ती, पुद्दुचेरी और इसके आसपास के इलाकों में वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने दूरदराज के इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. हालांकि चक्रवाती तूफान 15 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु के नागपट्टिनम और चेन्नई के बीच से गुजरेगा, इसलिए इस प्रक्षेपण में इससे कोई परेशानी नहीं होने की आशंका जताई जा रही है.

Share Now

\