IRCTC ने शुरू की Bus Booking सर्विस, यूजर्स अब बस टिकट भी कर सकेंगे बुक

IRCTC ने कहा, यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा हमारी पहली प्राथमिकता है. IRCTC से बस टिकट बुक करना सभी के लिए सुविधाजनक और फायदेमंद रहेगा.

आईआरसीटीसी (Photo Credits: Wikipedia)

IRCTC Bus Ticket Booking: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस (Online Bus Booking Service) शुरु कर दी है. अब आप ट्रेन और फ्लाइट टिकट के अलवा IRCTC से बस का टिकट भी बुक कर सकते हैं. IRCTC की यह सेवा 29 जनवरी से शुरू हो चुकी है. IRCTC ने बताया कि रेलवे मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के नेतृत्व में IRCTC धीरे-धीरे स्वयं को देश के पहले सरकारी 'वन स्टॉप शॉप ट्रैवल पोर्टल के रूप में विकसित करने की ओर बढ़ रही है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

IRCTC ने कहा, यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा हमारी पहली प्राथमिकता है. IRCTC से बस टिकट बुक करना सभी के लिए सुविधाजनक और फायदेमंद रहेगा. यात्रियों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यहां आप अपनी मर्जी से सीटों की स्थिति देखकर बुकिंग कर सकेंगे. इसी के साथ आप लंबी लाइनों में लगने से बचेंगे. साथ ही बुकिंग करते समय बस की फोटो भी देख सकेंगे और उसकी रेटिंग्स व सुविधाएं सुविधाएं भी देख सकेंगे. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, E-Catering सेवा शुरू, अब सफर के दौरान ऑनलाइन मंगवा सकेंगे मनपसंद खाना.

IRCTC से ऐसे बुक करें अपना बस टिकट

IRCTC से आप अपनी पसंद के हिसाब से सीट का चयन कर टिकट बुक कर सकते हैं. यह सर्विस देशभर में 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध होगी. इसके जरिए आप रूट, सुविधाएं, रिव्यू, रेटिंग्स और बस की तस्वीर भी देख पाएंगे. साथ ही बुकिंग के दौरान पिक-अप और ड्रॉप पॉइंट्स भी सेट कर पाएंगे.

Share Now

\